रुड़की। ( बबलू सैनी ) डीएम विनय शंकर पांडे के निर्देशानुसार आज भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला क्षेत्र में गत दिवसांे से अवैध खनन की मिल रही सूचनाओं/ शिकायतों के संदर्भ में भगवानपुर उप-जिलाधिकारी बृजेश तिवारी एवं खनन अधिकारी रवि नेगी ने कड़ी कार्यवाही करते हुये 7 करेस्रो में अवैध खनन/भंडारण/परिवहन के संदर्भ में
मौका पैमाइश की। इस दौरान अवैध भंडारण की शिकायतों के क्रम में अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार लाखांे रुपये का अर्थदंड आरोपित किये जाने संबंधित आख्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया गया। औचक निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा अवैध खनन कर्ताओं के ई. पोर्टलों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशांे तक बंद किये जाने के निर्देश जिला खान अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा कार्यवाही के बाद राजस्व एवं खनन विभाग के अधिकारियो को जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन/भंडारण/परिवहन पर सख्त से सख्त कार्यवाही के पुनः आदेश दिये गये। साथ ही कहा कि यदि शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने खनन माफियाओं पर कोई एक्शन नहीं लिया, तो सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।