कलियर।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच करने कलियर पहुंचे एएसडीएम रुड़की पूरण सिंह राणा ने ठेका अवधि समाप्त होने के बाद चलाई गई दुकानों की शिकायत की जांच की। दरग़ाह कर्मियों को अभिलेख पूरे करने के लिए चार दिनों का समय दिया गया हैं। उसके बाद रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
ज्ञात रहे कि विजिलेंस की टीम द्वारा दरग़ाह प्रबन्धक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद और स्थानीय लोगो की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने 2019-20 की ठेका अवधि समाप्त होने के बाद डेलिवेज पर चलाई गई दरगाह की दुकानों पर नियुक्त कर्मचारियों की जांच के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को दरग़ाह कार्यालय पहुँचे एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने दरगाह कर्मचारियों के बयान दर्ज कर अभिलेखों की जाँच की और कर्मचारियों को चार दिन का समय देकर रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित करने की बात कही। एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि 2019-20 के ठेका अवधि समाप्त होने की शिकायत को लेकर जाँच चल रही है, जिसमें कर्मचारियों और अभिलेखों की जांच की जा रही है। दरगाह कर्मचारियों को चार दिन का समय दिया गया है। अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए ओर उसके बाद जिलाधिकारी रिपोर्ट बनाकर प्रेषित कर दी जायगी। इस दौरान नायाब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी, कार्यवाहक दरगाह प्रबन्धक मोहम्मद शफीक अहमद, लेखपाल अनुज यादव, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सारिक, राव सिकन्दर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share