रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज दोपहर 12:00 बजे के करीब लक्सर एसडीएम की सरकारी गाड़ी को एक डंपर द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई, जिस पर एसडीएम की गाड़ी चला रहे पीआरडी के जवान चालक गोविंद कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएम धामी ने दुःख प्रकट किया। साथ ही सीएम द्वारा घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए। सीएम के आदेश के अनुपालन में डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने जेएम रुड़की अंशुल सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जेएम रुड़की को निर्देशित किया गया है कि वह तत्परता से पूरे घटना के तथ्यों आएवं अभिलेखीय साक्ष्यों के आधार पर आधार पर व घटना को जिस- जिस व्यक्ति ने मौके पर देखा, उनके लिखित व मौखिक बयान के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर 15 दिन के अंदर प्रेषित करेंगे। वही गंभीर रूप से घायल एसडीएम संगीता कनौजिया का ऋषिकेश एम्स अस्पताल के रेड जोन में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार अभी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
एक्सीडेंट
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार