रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर झबरेड़ा थाने में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही कहा कि पुलिस अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा तत्पर हैं। आज विश्व स्तर पर अल्पसंख्यक अधिकार मनाया जा रहा हैं। साथ ही उन्होंनेकहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से अधिकार संरक्षण की जागरूकता बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के लिए बेहद सजग हैं। इस दौरान अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने थानाध्यक्ष की बातों को बारीकि से सुना और उन पर अमल करने का भरोसा भी दिया। इस दौरान दरोगा संजय पुनिया, कां. नूर हसन, मोहित खंतवाल के साथ ही अनीस गौड़, सुलेमान, फरमान, कुर्बान अली, शाहरूख, रिजवान, जुल्फान, सुलेमान, लियाकत, शराफत, ऐजाज, गुलफाम मलिक, मदन खालसा, कुलविन्द्र समेत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद रहे।