रुड़की। ( बबलू सैनी ) लाठरदेवा हुण स्थित श्रीगणेश मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगी। बताया गया है कि यह बेहद ही प्राचीन मंदिर हैं। यहां जो व्यक्ति सच्चे मन से श्रद्धापूर्वक आकर प्रसाद चढ़ाता हैं, उसकी सभी मन्नतें पूरी होती हैं। भगवान श्रीगणेश सभी के दुःखों को हरने वाले हैं। इस एक दिवसीय मेले में बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु आकर प्रसाद चढ़ाते हैं। मेले में झूलों, खिलौनों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ लगी रही और उन्होंने जमकर खरीददारी की। वहीं एक दिवसीय भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा तथा भंडारे के आयोजक लोतीराम, राहुल नौटियाल व जयनाथ को शुभकामनाएं दी। इसका रख-रखाव गांव के लोग स्वयं करते हैं। इस दौरान पूर्व प्रधान अक्षय कुमार, राकेश कुमार, संजय, अमित, सचिन, विश्वास चौधरी, अजय प्रधान, राहुल, लोतीराम आदि मौजूद रहे।