रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पार्कों, फुटपाथ एवं घाटों आदि पर शहरी विकास मंत्री का निर्देशन में विशेष सफाई अभियान चलाया। मेयर गौरव गोयल ने इस स्वच्छता अभियान को सिविल लाइन, श्री अग्रसेन चैक से रवाना किया तथा स्वयं भी रानी लक्ष्मीबाई पार्क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने नगर के विभिन्न पार्कों, स्कूलों, अस्पतालों एवं घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था करने तथा कूड़ा करकट उठाने के साथ ही चूना आदि का छिड़काव किया जाए, ताकि नगर स्वच्छ एवं सुंदर बने। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है की स्वच्छ मिशन अभियान के अंतर्गत इस वर्ष हमें रुड़की नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार व मनसा देवी, राकेश कुमार पर्यावरण पर्यवेक्षक, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, गौरव तथा एंटीलिटरिंग टीम के सदस्यों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।