रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
सहज योग ट्रस्ट रूड़की के समन्वयक आशित जैन ने बताया कि सहज योग संस्थापिका निर्मला माताजी के विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष में आगामी 7 अप्रैल को साय 4 से 6 बजे तक सहज संगीत समागम प्रतियोगिता का आयोजन सहज योग आश्रम कन्हापुर (निकट स्कॉलर्स अकादमी स्कूल) पर होगा, जिसमें ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल, मोंटफोर्ट स्कूल, चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों तथा संगीत संस्थानो के बच्चे भाग लेंगे। यह एक भक्ति संगीत प्रतियोगिता है, जिनमें कोई भी भाग ले सकता है। प्रतिभागी की प्रस्तुति भजनो के द्वारा होगी। प्रतिभागिता पूर्णत निशुल्क है। इस मौके पर मयंक गुप्ता, सुशील त्यागी, सुनील जैन, दीपक शर्मा तथा श्रीमति टीना शर्मा आदि सहज योगी मौजूद रहे।
