रुड़की। ( बबलू सैनी /भूपेंद्र सिंह ) रुड़की स्थित बीटी गंज में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं रुड़की सीट से टिकट के प्रबल दावेदार सचिन गुप्ता ने कैम्प कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मकर सक्रांति के पर्व पर खिचड़ी व चाय का वितरण किया गया। इस दौरान सचिन गुप्ता ने कहा कि पोष माह में जब सूर्य मकर राशि में आता हैं, तो यह मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि खिचड़ी प्रसाद हमारी विभिन्नता वाली एकजुटता का द्योतक हैं। साथ ही कहा कि हवन-यज्ञ जहां हमारी प्राचीन संस्कृति की याद दिलाता हैं, वहीं यह पर्यावरण संतुलन में भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। साथ ही कहा कि हमारा भारत देश त्यौहारों का देश हें, यहां वर्षभर कोई न कोई त्यौहार आता रहता हैं, जबकि सूर्य धनु राशि छौड़कर मकर राशि में प्रवेश करता हैं। इस दौरान हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम आयोजकों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लवी त्यागी, जसविंदर सिंह एडवोकेट, हेमेन्द्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी व समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share