रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शनिवार को टोड़ा कल्याणपुर में महाशिवरात्रि का पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। जिसकी तैयारियां एक माह पूर्व से ही शुरू हो गई थी। सभी ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हुये थे। गांव में शोभायात्रा में शामिल होने को श्रद्धालुओं दूर दराज स्थानों से आते हैं।
टोड़ा कल्याणपुर में पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए देहात में ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर को सजाया गया। महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया ओर भव्य शिव शोभा यात्रा निकाली गई। गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। बताया गया कि प्राचीन शिव मंदिर में विशाल शिवलिंग स्थापित है। इस मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली। शोभायात्रा गांव के प्राचीन शिव मंदिर से प्रारम्भ की गई ओर गांव के सभी मंदिरांे से होकर वापस प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंची। शोभायात्रा में कलाकारों ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। शोभयात्रा समाप्त होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर गौरव सैनी, चेतराम, अजय गिरी, शालू गिरी, जोगिंदर सैनी, प्रदीप सैनी, राहुल सैनी, संजय सैनी, रवि, अनिल, हरीश सैनी, विजेंद्र, कार्तिक, पिंटू सैनी, अक्षांश सैनी, सुभाष सैनी समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति और शिवभक्त मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share