रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज कारगिल शहीद दिवस के उपलक्ष पर गोरखा समाज द्वारा चंद्रशेखर चौक पर स्थापित शहीद हवलदार हरि सिंह थापा की प्रतिमा पर पुष्पमाला द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। शहीद हवलदार हरि सिंह थापा जी बंगाल इंजीनियर में सेवारत थे। कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए। गोरखा समाज के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा ने बताया कि देश के लिए गोरखा समाज हमेशा अपना बलिदान देता आया हैं। गोरखा ने देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर किया। जैसा कि सभी को मालूम है कि देश की सीमाओं पर हमेशा गोरखा सेना 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और मुझे बड़ा दुख है कि देश के लिए जान देने वाले शहीदों के लिए इस रुड़की जैसी शहर में कोई स्थान नहीं है। शहीदों का हमेशा ही यहां पर अपमान होता रहता है। उनकी प्रतिमा को उठाकर कभी इधर से उधर, कभी उधर से इधर किया जाता हैं। आज हम जो चैन की नींद सो रहे हैं। सरहद पर हमारे सैनिक जागते हैं और हम यहां सोते हैं, लेकिन शहीदों का यहां कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर गौरव गोयल से अपील की कि शहीदों की प्रतिमा की रक्षा की जाए। उनके लिए अच्छा सा स्थान नियुक्त किया जाए। जहां पर उनका सम्मान हो सके। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा, हरि बहादुर, डीबी मल, राजेंद्र गुरूंग, समाजसेवी एडवोकेट नवीन जैन, प्रदीप लेपचा, सचिन गोडवाल, तेज प्रसाद शर्मा, टीका पुन, जितेन्द्र गुरुंग, दुर्गा थापा, कमल थापा, कमल राणा, सुनील राणा, श्रीमती तुलसी देवी, श्रीमती विमला थापा, नरेश कुमार, रवि थापा, जितेंद्र गुरूंग, भान वीर गुरुंग आदि मौजूद रहे। इस मौके पर समाजसेवी नवीन जैन ने कहा कि वह गोरखा समाज की भावनाओं को समझते हैं और वह स्वयं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर पुनः इस मूर्ति को पुराने स्थान पर ही स्थापित कराने की मांग करेंगे।