रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान कामगार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाकियू (अ) के प्रदेश प्रभारी चौ. सुभाष नंबरदार ने हरेला पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान वह अपनी टीम के साथ सुबह हरिद्वार रोड़ स्थित शनिधाम मंदिर पहंुचे, जहां उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष के साथ मंदिर परिसर में पीपल के पौधे लगाये। उसके बाद वह नीले पुल के निकट स्थित प्रेस क्लब भवन पहंुचे, जहां उन्होंने पीपल, नीम व अन्य औषधीय पौधों का रोपण किया। इस
मौके पर बोलते हुए चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि पीपल का एक मात्र ऐसा वृक्ष हैं, जो 24 घंटे हमें ऑक्सीजन देता हैं तथा हिन्दू संस्कृति में पीपल के पेड़ की विशेष महत्ता हैं और इस पेड की पूजा-अर्चना की जाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि पौधे हमारे जीवन के रक्षक हैं। हम सभी को इन्हें लगाने के साथ ही इनका नवजात शिशु की तरह पालन-पोषण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हमारा वायुमंडल बदल रहा हैं। यह पेड़-पौधों को काटने के कारण हो रहा हैं। मनुष्य अपने निजी लाभ के लिए पेड़ों का ईमारती लकड़ी के रुप में प्रयोग कर रहा हैं, जो बेहद गलत हैं। उन्होंने सभी से आहवान किया कि विषम परिस्थियों में अगर कोई पेड़ काटना पड़े, तो उसके स्थान पर दो पेड़ अवश्य लगाये जाये। इस दौरान की शनिधाम मंदिर समिति व प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर मंदिर समित के अध्यक्ष सलेखंचद सैनी, अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार बबलू सैनी, ब्रह्मानंद चौधरी, डॉ. चंदन शर्मा, राज चन्द्रा पप्पी, शशांक सिघल, गौरव वत्स, नितिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।