रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती ने आज उदलहेड़ी, नगला ऐमाद, थिथकी, झबीरण खालसा, सैदपुरा समेत कई गांव में चुनावी सभाओं के दौरान कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का उन्हें बड़ा प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाली 14 फरवरी को मेरे पक्ष में वोट डालने का काम करें ताकि जीतने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र को चमन बना सकूं। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की सत्ता में बैठे लोगों ने जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं किया और केवल अपना उल्लू साधा। ऐसी निकम्मी
सरकार को उखाड़ फेंके। इस मौके पर डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हवा चल रही है और युवाओं का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है। साथ ही कहा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती के पक्ष में वोट डालने का काम करें और मजबूती से उन्हें जीताएं ताकि वीरेंद्र जाती हमारे बीच में रहकर विकास कार्यों को आगे बढ़ा सके। इस दौरान कई अन्य वक्ताओं ने भी भाजपा की नाकामियों और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।