हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को बिशनपुर फेरुपुर में प्रात: बुग्गी के माध्यम से स्क्रीन प्लांट में अवैध आरबीएम क्रय किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसको देखते हुये उन्होंने एसडीएम पूरण सिंह राणा को मय माइनिंग टीम के तत्काल औचक छापेमारी करने के निर्देश दिये, जिसके क्रम में अधिकारियों ने शनिवार को तड़के अवैध खनन के विरूद्ध राजस्व व माइनिंग की टीम सहित छापेमारी की बड़ी कार्रवाई करते हुये अवैध खनन में लिप्त कई स्क्रीन प्लांट्स को सीज किया। सर्वप्रथम छापेमारी की टीम विशनपुर स्थित कृष्णा स्क्रीन प्लाण्ट पहुंची, जहां टीम ने मौके पर पाया कि स्क्रीन प्लाण्ट बुग्गियों से माल ले रही है तथा परिसर के अन्दर से ही आर0बी0एम0 निकाला जा रहा है। इस पर टीम ने पूरी तहकीकात करने के बाद स्क्रीन प्लाण्ट को सीज करने की कार्रवाई की। इसके पश्चात वहां से टीम फेरूपुर रामखेड़ा स्थित शाकुम्भरी स्क्रीन प्लाण्ट पहुंची, जहां टीम ने पूरी जांच-पड़ताल के बाद देखा कि स्क्रीन प्लाण्ट द्वारा बुग्गियों से माल लिया जा रहा है तथा परिसर में जगह-जगह गड्ढे पाये गये, जिसके कारण स्क्रीन प्लाण्ट को सीज कर दिया गया। यहां से टीम औचक निरीक्षण करते हुये बिशनपुर कुण्डी स्थित पंजाब स्क्रीन प्लाण्ट पहुंची, वहां भी टीम ने पाया कि स्क्रीन प्लाण्ट द्वारा बुग्गियों के माध्यम से अवैध खनन का माल लिया जा रहा है, जिसके खिलाफ टीम ने सीज करने की कार्रवाई की। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि स्क्रीन प्लाण्ट परिसर में जो माल पाया गया, उसकी नाप करके जुर्माना आरोपित किए जाने हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जिसके कारण खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगने के साथ ही खनन माफियाओं के हौंसले भी पस्त हुये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इधर जेसीबी से खनन किए जाने की कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है तथा बुग्गी वालों को भी अवैध खनन न करने के लिये सख्त हिदायत दी गयी है। इसके बावजूद भी अगर कोई भी स्टोन क्रशर बुग्गी से अवैध खनन का माल लेता है, तो सम्बन्धित स्टोन क्रशर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।