रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विगत 5 नवंबर को घर के बाहर से चोरी हुई गाड़ी (महिन्द्रा बुलेरो) की तलाश में जुटी गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह को वाहन चोर गिरोह के संबंध में मिले इनपुट पर काम करते हुए सीसीटीवी फुटैज संकलित कर विश्लेषण किया। उक्त विश्लेषण से प्राप्त जानकारी व मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी अभय उर्फ नंदू सिरोही पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी 797, चावमण्डी कोतवाली गंगनहर तथा सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूर्या पुत्र कुंवर सिंह निवासी राणा बैंकट हाॅल के सामने, आदमपुर नजीबाबाद रोड़, बिजनौर को चोरी की गई महिन्द्रा बुलेरो गाड़ी नं. यूके 17ई 5937 के साथ
सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 5 नवंबर को चावमण्डी रुड़की स्थित पार्किंग में खण्डी होण्डा सिटी कार का शीश तोड़कर बुलेरो गाडी की चाबी निकाली और गाडी चोरी कर बिहारीगढ़ की ओर चल दिये, जहां जाते हुए गाडी का इंजन सीज होने पर उक्त गाड़ी को रिपेयरिंग के लिए पैसों की व्यवस्था देरी से होने पर गाड़ी को वहीं छोड़ दिया। बृहस्पतिवार को जब वह गाड़ी लेने गैराज में आये, तो पुलिस टीम ने उन्हें दबोचा लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्य पाल, एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, एसआई संदीप चैहान, सिपाही सुमन, जसवीर भण्डारी व चेतन सिंह शामिल रहे।