रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कृष्णा नगर स्थित श्रीराम पार्क में ओपन जिम के उद्घाटन अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास को भी बढ़ाने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा के पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर हम बेहद गंभीर है तो, वहीं नगर निगम का प्रयास रहेगा कि पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ बच्चों में खेल तथा शारीरिक विकास के प्रति जागरूकता भी पैदा की जाए। इसी उद्देश्य को लेकर कृष्णा नगर में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जो भी बच्चों के विकास के लिए, युवाओं के विकास के लिए योजनाएं हैं उनको धरातल पर लाने के लिए भी व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत हैं। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे।