( बबलू सैनी )

रुड़की। चैत्र नवरात्र चौदस पर दुर्गा मंदिर आदर्श कॉलोनी रामनगर में श्रीमद देवी भागवत कथा के समापन होने पर मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील शर्मा व सचिव पंकज जैन आदि समिति पदाधिकारीगणों द्वारा मंदिर में देवी दुर्गा की पूजा अर्चना मंदिर पंडित मनोज सेमवाल से हवन यज्ञ कराया। बाद में भक्तों के लिए माता के भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा-अर्चना व हवन-यज्ञ के मुख्य यजमान भाजपा नेता नवींन कुमार जैन समाजसेवी व मंदिर समिति अध्यक्ष सुनींल शर्मा व उपाध्यक्ष राजमोहन शर्मा, सचिव पंकज जैन सपत्नी व दिपांशु पूरी, एडवोकेट विपिन पहलवान, मंदिर समिति के कानूनी एडवोकेट भाजपा नेता नवींन कुमार जैन ने कहा कि आदर्श सोसायटी दुर्गा मंदिर द्वारा इस मंदिर में समय-समय पर जनकल्याण धार्मिक अनुष्ठान कराए जाते रहते हैं और अभी पूर्व 7 दिनों से मंदिर में जनकल्यानार्थ श्रीमद्भ देवी भागवत कथा पंडित मनोज सेमवाल के श्रीमुख से आज सम्पन्न की गई। तत्पश्चात् हवन यज्ञ कराया गया। देवी मद भागवत मानव जाति के कल्याणार्थ है। भक्त इस कथा का श्रवण अवश्य करें। यह कथा श्रवण करने से भक्तों को निरोगी काया, निर्धन व्यक्ति धनवान व पुत्रहीन को पुत्र प्राप्ति हुआ करती हैं। यह कथा हिन्दू धर्म के 18 पुराणों में से एक पवित्र पुराण है। हम सबको सुखदायी श्रीमद देवी भागवत को श्रवण कर अपने मानव जीवन के संकट दूर करा जीवन के अमर्तव्य की प्राप्ति करनी चाहिए। कथा समापन पर देवी दुर्गाजगतजननी व आदि शक्ति की पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ व माता के भंडारे का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना दौरान छोटी छोटी कंजकाओ का पूजन मुख्य यजमान नवींन कुमार जैन एडवोकेट व मंदिर समिति अध्यक्ष सुनींल शर्मा व सचिव पंकज जैन दिपांशु पुरी आदि पदाधिकारीगणों ने कंजकाओ को तिलक लगाकर हलवा पूड़ी का भोग परोसा। मंदिर समिति विशिष्ट सदस्य दिपांशु पुरी ने भण्डारे का आयोजन कराया। इस धार्मिक अनुष्ठान में डॉ. पी.सी. अग्रवाल, राजमोहन शर्मा, दीपिका जैन, विशाल वर्मा, अनूप जैन, डॉ. इंद्रेश, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share