कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) जेठ माह की पहली जुमेरात के मौके पर पिरान कलियर मंे जायरीनों ने दरगाहों पर भारी संख्या मंे पहुंचकर जियारत की और मुल्क में अमन चैन व शांति की दुआएं मांगी। इसके चलते पुलिस सुरक्षा के कडे प्रबंध रहे और जायरीनों को लाईन मंे लगाकर जियारत कराई गई। जियारत के समय पॉकेटमारों व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर रही।
ज्ञात हो की दरगाह पिरान कलियर में वर्षभर में एक मेला जेठ माह का लगता है और तमाम जायरीन जेठ माह के मेले में पिरान कलियर दरगाह पर पहुंचते है और अपनी-अपनी मुरादें मांगते है। आज जेठ माह की पहली जुमेरात के मौके पर भारी संख्या में जायरीन पिरान कलियर पहुंचे और दरगाह पर जियारत कर मुल्क मंे अमन चैन व शांति की दुआएं मांगी। जेठ माह की जुमेरात की वजह से जायरीनों का बुधवार की शाम से ही प्रवेश होना शुरू हो गया था और दूरदराज से जायरीन कलियर पहुंचने शुरू हो गये थे। इसके अंतराल पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और दरगाह साबिर ए पाक परिसर मंे पुलिस ने जायरीनों को लाईन मंे लगाकर जियारत कराई। इतना ही नही पॉकेटमारों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर रही। जेठ माह की जुमेरात के मौके पर विभिन्न राज्यों से जायरीनों ने कलियर पहुंच कर दरगाह पर जियारत की। दरगाह प्रशासन की और से पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था के इंतजाम किये गये और रात्रि मंे जायरीनों को मुसाफिरखाने तथा खानखाहांे मंे ठहराया गया। इस दौरान जायरीनों ने कव्वालियों का भी लुप्त उठाया। जायरीनों ने दरगाह किलकिली साहब, दरगाह इमाम साहब, दरगाह गैबअली साहब, दरगाह साबीर ए पाक (रह.) तथा दरगाह अब्दुला अब्दाल शाह पर पहुंच कर अपनी मुरादें मांगी। ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह भी जेठ माह के मेले की जानकारी दरगाह प्रबंधक मोहम्मद शफीक से जुटाते रहे।