रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
9 दिसंबर से नेहरू स्टेडियम में चल रहे रूद्र चंडी महायज्ञ, शिव महापुराण कथा के आज पांचवे दिन की कथा और यज्ञ के बाद एक बेहद ही शर्मसार करने वाली घटना घटित हो गयी, यहां नेहरू स्टेडियम में यज्ञशाला के पास कुछ बच्चों द्वारा पटाखे चलाये गए, जिनमें से एक पटाखा यज्ञशाला में जा गिरा और ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते यज्ञशाला आग में तब्दील हो गई और खाक हो गई। यह देख कथा आयोजकों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद किसी तरह आग को बुझाया गया।
बताया गया है कि अभी यह रूद्र चंडी यज्ञ और शिव महापुराण कथा 15 दिसंबर तक चलनी हैं और इससे पहले ही यज्ञशाला में घटिया हरकत से आग लग गई, जिसके कारण यज्ञशाला पूरी तरह खाक हो गई। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। वही एक पुजारी ने बताया कि पुनः यज्ञशाला को तैयार कराया जाएगा, ताकि रूद्र चंडीयज्ञ ओर शिव महापुराण कथा संपन्न हो सके। कथा के पांचवें दिन यज्ञशाला में आग लगने से लोगों में भी निराशा छाई हुई है। वही बच्चों द्वारा की गई इस घिनोनी हरकत से आयोजकों में भी काफी निराशा है।