रुड़की।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल “चमार साहब” ने झबरेडा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गतक्षेत्र केम्प कार्यालय प्रीत विहार रुड़की व शिवपुरम, रहीमपुर में ‘सेवा ही संगठन’ मंत्र के तहत मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए।
इस दौरान झबरेडा विधायक कर्णवाल ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की। सेवा दिवस के रूप में जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज देशराज कर्णवाल ने अपने केम्प कार्यालय प्रीत विहार रूडकी व शिवपुरम रहीमपुर में अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत मास्क एवं सेनीटाइजर वितरित किए। इसी क्रम में आज प्राव वि0 मेन बाजार झबरेडा, ग्राम खाताखेडी, लाठरदेवा, गदर जुड्डा प्रा0 वि0 व सालियर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन भी लगवाई गई। झबरेडा विधायक ने इस अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हैंड सैनिटाइजर वितरित किए जाने की शुरुआत भी की। इस अवसर पर झबरेडा विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण भारत सहित समूचा विश्व पर गहरा प्रभाव पड़ा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आम जनता को हर संभव राहत पहुंचाने का कार्य किया गया है। विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया। उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा, आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है। इस मौके पर पार्षद मांगेराम चैधरी, विधायक प्रतिनिधि वैजयन्ती माला कर्णवाल, सतीश शर्मा, पार्षद हेमा विष्ट, हासिम, सोनू, जशपाल, अनुज कुमार, रवि शर्मा, भैरव सिंह, मनोज, अजय कलीम, अनस आदि लोग मौजूद रहे।