रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीश सैनी के आहवान पर कलियर विधानसभा के ग्राम माजरी गुम्मावाला में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधवा, वृद्धा पेंशन व विकलांगता के प्रमाण-पत्र आदि बनाये गये। इस कैम्प में लोगों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया और उत्तराखण्ड सरकार द्वारा योजनाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
दरअसल इस कैम्प के लिए पिछले काफी समय से समाजसेवी मुनीश सैनी लगातार शिविर को लेकर अपना प्रचार-प्रसार करने में लगे हुये थे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अन्तिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। मुनीश सैनी ने कहा कि भाजपा धरातल पर विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं और आम जनता के काम हो रहे हैं। जिस प्रकार लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में निश्चित रुप से भाजपा 60 के पार सीटें लेकर सरकार बनायेगी। इस शिविर के आयोजन को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने वरिष्ठ समाजसेवी मुनीश सैनी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे समाजहित में उनका एक बड़ा कदम बताया। साथ ही कहा कि जबसे मुनीश सैनी इस क्षेत्र में सक्रिय हुये हैं, तभी से आम जनता के काम प्राथमिकता से हो रहे हैं। इसके लिए वह बधई के पात्र हैं और क्षेत्र की जनता में उनक प्रति विश्वास भी बढ़ा हैं। इस मौके पर पिरान कलियर मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी, अमित सैनी, अर्जुन सैनी, बृजेश सैनी, सचिन सैनी, पंकज पाल, मेहताब त्यागी, अरूण सैनी समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार