रुड़की। भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट के कैम्प कार्यालय पर भाजपा परिवार व राष्ट्र सम्मान संघ, मानवाधिकार संगठन की ओर से जनसंघ, एकात्म, मानववाद, प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती वर्ष पर उनके चित्र पर जिला महामंत्री आदेश सैनी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, कल्पना सैनी, प्रवीण संधू, आदर्श गुप्ता, कृष्णदत्त धीमान आदि ने पं. बाल गोविंद थपलियाल द्वारा विधिवत् द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।

उसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रति सेवा, समर्पण, दरिद्र, निर्बल लोगों की आवश्यकता के लिए उनकी स्मृति में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें 50 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। कैम्प में मदर टेरेसा बलड बैंक रुड़की के चिकित्सक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सोफिया, गौरव गोस्वामी, रोहित आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। इस मौके पर मनोज गर्ग ने कहा कि हम सबको अन्त्योदय तक जाकर गरीब परिवार की आवश्यकता हेतू प्रधानमंत्री के जनहितेषी कार्यों व योजनाओं को बताना हैं और इनमें आयुष्मान, श्रमिक कार्ड बनवाकर लाभान्वित कराना हैं। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हैं। वहीं नवीन जैन एडवोकेट ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विश्व पटल पर राष्ट्र की पताका को शीर्ष स्तर पर पहुंचाना हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री आदेश सैनी, कल्पना सैनी, प्रवीण संधू, आदर्श गुप्ता, कविश मित्तल ने भी अपने विचार रखें। साथ ही कहा कि पार्टी की सेवार्थ हेतू हमें कर्मठता के साथ 2022 में पुनः भाजपा की सरकार बनानी हैं। इस मौके पर अरविंद कश्यप, शेष सिंह राणा, अभिनव, अशोक, गिरीश शर्मा, पंकज, राजीव, नवीन, रितेश, अनुभव, राहुल, डॉ. रणबीर नागर, नरेश, नाग्यान, अनूप राणा, कविता, हेमा देवी, आस मोहम्मद, शहजाद अल्वी आदि ने ब्लड डोनेट किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share