रुड़की। (आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा नगर पंचायत में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक चै. यशवीर सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारे रणबांकुरों ने सर्वोस्य न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई और हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गये। अमर शहीदों का बलिदान हमेशा याद रहेगा। इस मौके पर बोलते हुए चेयरमैन किरण चैधरी ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है। हम सभी राष्ट्र सेवा का प्रण लें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि झबरेड़ा के विकास के लिए लगातार काम किये जा रहें है। यहां एंबुलेन्स की सुविधा नही थी। इसे देखते हुए दूसरे उद्योग से सीएसआर के तहत निःशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई। जिसमें नगर पंचायत का कोई पैसा नही लगा। इसके साथ ही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पीने के पानी का एक वाटर टैंक, एक सफाई टेंक तथा लदान-ढुलान के लिए नया टैªक्टर खरीदा गया ताकि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे। इसके
साथ ही उन्होंने बताया कि रुडकी तक एंबुलेंस का किराया 700 रुपए रखा गया है तथा आगामी बैठक में तह-बाजारी खत्म कर दी जायेगी। इस मौके पर बोलते हुए विधायक वीरेन्द्र जाति ने कहा कि जो सांस हम खुले में लें रहे हैं, वह वीर शहीदों की देन है। उन्होने कहा कि देश आजाद तो हुआ, लेकिन अभी भी हम कई क्षेत्रों में पिछड़े हुये हैं। जनता रोजगार की कमी महसूस कर रही है। हम सभी को मिलकर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। वहीं पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गोैरव चैधरी ने सभी देश-प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। साथ ही कहा कि देश की आजादी में अनेक वीरों के साथ ही माताआंे ओर बहनों का भी बड़ा योगदान रहा। इससे पूर्व विधायक चै. यशवीर सिंह, चेयरमैन किरण चैधरी, विधायक वीरेन्द्र जाति, डाॅ. गौरव चैधरी व मास्टर महेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया। इस दौरान तमाम सभासदगण, कर्मचारीगण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।