रुड़की। ( बबलू सैनी ) देश की आजादी के आजाद हिंद फौज गोरखा समाज के प्रथम पंक्ति जांबाज भारतीय शहीद मेजर दुर्गामल्ल की 78वीं पुण्यतिथि पर नगर स्थित गंगनहर स्थापित शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा पर गोरखा समाज के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा के नेतृत्व में गोरखा समाज के नागरिकों व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर शहीद दुर्गामल्ल की 78वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजंलि दी। पूर्व मेजर बुद्धि सिंह राणा ने कहा कि शहीद मेजर गोरखाओं की एक अभूतपूर्व निशानी, जो रुड़की नहर किनारे चौक पर स्थित है, व उत्तराखंड के लिए गौरव का प्रतीक है। जो गोरखा समाज हेतु गर्व का विषय है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अतिथि नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने शहीद को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की आजादी में गोरखा समाज का अहम योगदान रहा। शहीद दुर्गामल्ल की शहादत को देश कभी भुला नही पाएगा। गोरखा समाज के लोगों से उम्मीद है कि अपने बच्चों में शहीद के जीवन की अच्छी शिक्षा को अंगीकार कराए ताकि देश की रक्षा व सुरक्षा हेतु शहीद दुर्गामल्ल जैसे जांबाज राष्ट्र दायित्व निभा भारत माता की सुरक्षा को सुदृढ़ व शक्तिशाली रखा जा सके। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गोरखा समाज के उपाध्यक्ष दुर्गा थापा, रविंद्र गुरुंग कोषाध्यक्ष, महासचिव श्रीमती बिमला थापा, क्षेत्रीय प्रमुख राजेंद्र गुरुंग, हरि बहादुर गुरंग, कमल राणा, दीपक थापा, तेज प्रसाद, धर्म जीत सिंह, प्रदीप लेपचा, पुष्पा थापा, आसवीर गुरुंग, डीबी मल्ल आदि मौजूद रहे।