रुड़की। ( बबलू सैनी ) आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर झबरेड़ा स्थित संजीवनी अस्पताल में प्रेस क्लब झबरेड़ा की ओर से झबरेड़ा पुलिस व किसान नेता चौ. सुभाष नंबरदार को पत्रकारों तथा चिकित्सक डॉ. दिनेश त्रिपाठी द्वारा मोमेंटों व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से पुलिस का मनोबल बढ़ता है और कार्य करने की ताकत मिलती हैं। उन्होंने डॉ. दिनेश त्रिपाठी व झबरेड़ा मीडिया के लोगों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि जो सम्मान उन्हें यहां मिला हैं, उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे। कार्यक्रम के दौरान भाकियू (अ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि वास्तव में झबरेड़ा थानाध्यक्ष व उनकी टीम के द्वारा कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराया गया और एक प्रहरी के रुप में 24 घंटे वह शिवभक्तों की हरसंभव मदद करते रहे। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। वहीं डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने भी थानाध्यक्ष व उनकी टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वहीं क्लब के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, चौ. सुभाष नंबरदार व डॉ. दिनेश त्रिपाठी के कार्यों को सराहा। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी, डॉ. राकेश त्रिपाठी, दुष्यंत शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इससे पूर्व डॉ. दिनेश त्रिपाठी द्वारा सभी पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share