रुड़की। ( बबलू सैनी ) खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक विशाल जन समर्थन रैली का आयोजन किया। यह विशाल जनसमर्थन रैली उत्तराखंड उत्तर प्रदेश नारसन बाॅर्डर से शुरू होकर मंगलौर व रुड़की से होते हुए ढंडेरा व लंढोरा में जाकर संपन्न हुई। जहां पर विधायक उमेश कुमार ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। विधायक उमेश कुमार की विशाल जन समर्थन रैली का जगह-जगह उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।


उत्तराखंड राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार की ओर से भ्रष्टाचार व अत्याचार, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पर लगाम लगाने को लेकर जन समर्थन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के नारसन बाॅर्डर से शुरू हुई। इस दौरान इस विशाल रैली में हजारों की तादाद में उनके समर्थक मौजूद रहे। उमेश कुमार ने कहा कि उनकी यह लड़ाई भ्रष्टाचार व अत्याचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हो रहा है और यहां की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम कर रही है। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत का रोजगार मिलना चाहिए। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 22 लाख की आबादी हैं, लेकिन हरिद्वार जिले को उसका हक अभी तक नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान आज अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान है। परंतु सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना और युवाओं को इंसाफ दिलाना है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में अब परिवर्तन होना आवश्यक है और अब उनके द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उन लोगों को बिल्कुल भी बखाा नहीं जाएगा, जिन्होंने उत्तराखंड प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया। जन समर्थन रैली में उनकी धर्मपत्नी सोनिया शर्मा भी महिला समर्थकों के साथ नजर आई। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने उनके पति को यहां से विधायक चुनकर भेजा था। उसी उम्मीद पर आज वह जनता के बीच में रहकर काम कर रही हैं। ब्लाॅक स्तर की सुविधाएं हर व्यक्ति को मिलनी चाहिए। विधवा, विकलांग, मृत परिजन के लोग तरस रहे हैं, मृतकों का पोस्टमार्टम करवाना हो तो परिवार के लोग दर-दर भटक रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छी सुविधा प्राप्त हो, इसके लिए भी उन्होंने कई स्कूलों में अपनी निजी खर्चे से सुविधाएं दी है। कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसके लिए लड़ाई लड़ना बहुत आवश्यक है। रैली का जगह -जगह उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रैली मंगलौर से रुड़की एमएच चैराहे से होते हुए ढंडेरा से लंढोरा पहुंची, जहां पर रैली का समापन हुआ। वहां विधायक उमेश कुमार ने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share