रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा मेधावियों और बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले युवक-युवतियों का भी सम्मान होगा।
रुड़की के आदर्श नगर स्थित एक वेंकट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 18 सितम्बर को प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री निरुपमा गौड, पूर्व विधायक साहरनपुर सुरेंद्र कपिल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा साहरानपुर सुरेंद्र शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक एवं गौकरण दत्ता शर्मा रहेंगे। कार्यक्रम में कक्षा दस और बारह के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को 5100 रुपए का नकद पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न संस्थानों जैसे आईआईटी, चिकित्सा आदि में दाखिला पाने वाले छात्र छात्राओं का भी सम्मान होगा। कार्यक्रम संयोजक अंकित शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक एवं सीबीएससी की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही खेलकूद एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग भी सम्मानित किए जायेंगे। संरक्षक डा. अनिल शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जिन लोगों/प्रतिभाओं का सम्मान होगा, वह प्रोत्साहित हो और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करें। वार्ता के दौरान अरुण शर्मा, अमरीश शर्मा, दीपक शर्मा, सुधांशु, आदित्य शर्मा, शोभित गौतम, बिट्टू शर्मा, अविनाश शर्मा, सुधीर शांडिल्य, दीपक भारद्वाज, सतीश कौशल, प्रवीण शर्मा, गौरव रतन, प्रणव कौशिक, प्रदीप कौशिक, संजीत शर्मा, शुभम शर्मा, धर्मवीर शर्मा, पिंकी, श्याम किशोर भारद्वाज, शुभम शर्मा, अतुल हरित, सुजल कौशिक, सागर गौतम, अंशु कांत शर्मा, प्रशांत कपिल, संदीप शर्मा वेद, मणिकांत शर्मा एवं मातृ शाखा अध्यक्ष दीपा कौशिक आदि मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share