रुड़की। ( बबलू सैनी ) कोर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर क्षितिज जैन को एशिया महाद्वीप में युवा प्रोफेसर के रुप में एशियन एजुकेशन पुरस्कार-2022 द्वारा नवाजा गया। क्षितिज को यह पुरस्कार शोध एवं कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट्स में उल्लेखनीय कार्यों के चलते दिया गया है। प्रो. क्षितिज कोर कॉलेज में काम करने के साथ-साथ कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए हैं, वे इस समय देश के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ कनाडा एवं दुबई के कुछ प्रोजेक्ट्स में सम्मिलित हैं, जिसमंे उनके साथ कंप्यूटर साइंस एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के 70 से अधिक छात्र-छात्राएं भी उनके सहयोगी के रुप में कार्यरत हैं।
साथ ही शोध के क्षेत्र में भी क्षितिज नियमित रुप से अपना योगदान दे रहे हैं, उनके नाम कुछ अच्छे शोध पत्र और शोध प्रोजेक्ट्स भी नामित हैं तथा एनर्जी क्षेत्र में 4 पेटेंट भी उनके नाम पर हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय स्तर के हैं जबकि एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है। क्षितिज आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग स्नातक हैं, बिट्स पिलानी से एम.टेक. कर चुके हैं और वर्तमान में ऐन आईटी जालंधर से पी.एच.डी. कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता विभा जैन एवं पिता अजय जैन को दिया। उन्होंने कोर संस्थान के प्रबन्धन का भी निरंतर मार्गदर्शन एवं दिए गए अवसरों के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थान के डीन कंप्यूटिंग डॉ. सागर गुलाटी, निदेशक डॉ. बी.एम. सिंह एवं महानिदेशक डॉ. एसपी ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। संस्थान के चेयरमैन इंजी. जे.सी. जैन से स्मृति चिन्ह देकर क्षितिज को पुरुस्कृत किया।