रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आगामी ग्यारह नवंबर को मोहल्ला सोत स्थित मदरसा अरबिया रहमानिया में लगाए जाने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर सती मोहल्ला में बैठक आयोजित की गई, जिसमें युवा भाजपा नेता, समाजसेवी तथा फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजी० चैरब जैन ने नौवें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर विचार विमर्श किया तथा कहा कि उनके द्वारा लगाए जाने वाले इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र मोतियाबिंद, बाल रोग, महिला रोग, दंत रोग, खून की जांच आदि बीमारियों का डॉक्टरों द्वारा परीक्षण कर दवाएं व चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल, वेलियनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, संजीवनी डेंटल केयर तथा सैनी डायगोनिस्टिकस के चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं परीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद संजीव राव, पार्षद शिवम अग्रवाल व पार्षद फजलुर रहमान, डॉक्टर विनोद रोहिला, नावेद मलिक, पंडित अभिषेक शर्मा, जुनैद मलिक, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, अमित वर्मा, जहांगीर खान, आकाश गौतम, आशीष जैन, अक्षय पाल, दीपक पांडे, इनाम साबरी आदि मौजूद रहे।
11 नवंबर को मोहल्ला सोत स्थित मदरसा अरबिया रहमानिया में लगेगा 9वां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर: इंजी. चैरब जैन










