रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता का उत्तराखण्ड बॉर्डर नारसन पर प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने सैकड़ों किसानों के साथ फूल- मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता ने कहा कि आगामी 25 मार्च को दिल्ली में एक बड़ी महापंचायत होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को लेकर उनके द्वारा ‘किसान चेतना यात्रा’ निकाली जा रही हैं, दिल्ली, हरियाणा, यूपी के बाद अब उत्तराखण्ड में आये हैं। उन्होंने कहा कि किसान को जो भी सरकार आई, उसी ने ठगने का काम किया। सरकार ने निजीकरण किया, जिससे किसान पूरी तरह मर गया। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे किसान का कर्जा माफ, एमएसपी की गारंटी और राष्ट्रीयकरण की हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक किसानों के 100 संगठन बन गये हैं, इनमें अधिकतर के पास तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का साथ न दो, बल्कि जो असल संगठन हैं, उनसे जुड़कर किसान हितों की आवाज उठायें। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का मकसद यह भी है कि किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता मिले, उन्होंने कहा कि संगठन इसलिए बनाये गये हैं ताकि किसान की जान बचाई जा सके। अब दलाल पैदा हो गये हैं, जो केवल अपना उल्लू साधने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बचना हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चौ. सुभाष नंबरदार उनके संगठन के उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों से आहवान किया कि उनके संगठन से जुडे़ं ताकि एकजुट होने के बाद किसान की पीड़ा को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई जारी रहेगी। यहां भारी भीड़ देख उन्होंने चौ. सुभाष नंबरदार व उनकी टीम की पीठ थपथपाई। वहीं दूसरी ओर उन्होंने रुड़की के एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रामपाल अम्बावता, आर.के. त्यागी, योगेश कुमार, जोगेन्द्र सिंह, चौ. सागर सिंह, नीरज, रविन्द्र कुमार, नितिन, मो. अखलाक, मो. आसिक अली, मो. जब्बार, कुलदीप, वीशू पंवार, सचिन चौधरी, चौ. पहल सिंह, परविंदर सिंह, कोमल रानी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share