रुड़की। ( बबलू सैनी ) गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जून को बिंडूखड़ग गांव में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि ग्राम बिंडूखड़क गांव में समाजसेवी डॉ. पहल सिंह सैनी के पूज्य गुरुदेव की याद में एक भंडारे का आयोजन पिछले 37वर्षो से लगातार 14 जून को होता आ रहा है। इस वर्ष भी 38वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मुंबई व अन्य प्रदेशों से लगभग 10 हजार की संख्या में भक्तजन पहुंचेंगे। डॉ. सैनी अधरंग, लकवा, पोलियो का निःशुल्क ईलाज पिछले 45 वर्षो से करते आ रहे हैं। सुबह 8 बजे हवन, 10 बजे से प्रसाद वितरण किया जायेगा। अवसर पर उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसो0 के जिलाध्यक्ष पवन धीमान ने बताया कि डॉ. पहल सिंह सैनी एक ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी है, जो दिन-रात दिव्यांगजनों व असहाय लोगों की हर सम्भव मदद करते रहते है। यही नहीं कोरोना काल में भी उन्होंने लगभग 3 माह तक प्रतिदिन 50 भूखे लोगांे को भोजन के पैकेट वितरित किये। अन्य लोगों को भी डॉ. पहल सिंह सैनी की समाजसेवा से प्रेरित होकर जरूरतमंदों के लिए आगे आना चाहिए।