कलियर। ( बबलू सैनी ) जेठी, नौचंदी जुमेरात के मद्देनजर भारी संख्या मंे जायरीनों ने पिरान कलियर पहुंचकर दरगाहों पर जियारत की और मुल्क मंे अमन-चैन व शांति की दुआएं मांगी। इसके चलते कलियर थानाध्यक्ष द्वारा किए गये सुरक्षा के कडे प्रबंध रहे और जायरीनों को लाईन में लगाकर जियारत कराई गई। जियारत के दौरान पॉकेटमारांे व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर रही। वही जायरीनों को अतिक्रमण होने के कारण जाम से भी दो-चार होना पड़ा।
ज्ञात हो कि दरगाह पिरान कलियर में वर्षभर मंे एक मेला जेठ माह का लगता है और तमाम जायरीन जेठ माह के मेले मंे पिरान कलियर दरगाह पर पहुंचते है और अपनी-अपनी मुरादें मांगते है। आज जेठी/नौचंदी जुमेरात एक साथ होने के कारण बड़ी संख्या में जायरीन पिरान कलियर पहुंचे और दरगाहों पर जियारत कर मुल्क में अमन-चैन शान्ति की दुआएं मांगी। जेठी/नौचंदी जुमेरात की वजह से जायरीनों का बुधवार की शाम से ही प्रवेश होना शुरू हो गया था और दूरदराज से जायरीन कलियर पहुंचने शुरू हो गये थे। इसके चलते पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे और दरगाह साबिर ए पाक परिसर मंे पुलिस ने जायरीनों को लाईन में लगाकर जियारत कराई। इतना ही नही पुलिस की पॉकेटमारों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रही। साथ ही जियारत के नाम पर फर्जी खादिमों द्वार जायरीनों से ठगे जा रहे नजराने की शिकायत पर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने फर्जी खादिमों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद फर्जी खादिम मुंह छुपाकर भागते नजर आये। जेठी/नौचंदी जुमेरात के मौके पर विभिन्न राज्यों से जायरीनों ने कलियर पहुंच कर दरगाह पर जियारत की। दरगाह प्रशासन की और से पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था के इंतजाम किये गये और रात्रि मंे जायरीनों को मुसाफिरखाने तथा खानखाहों मंे ठहराया गया। इस दौरान दोनों गंगनहरों के बीच में सिंचाई विभाग की मिलीभगत से लगी अवैध दुकानें व दरगाह जीरों जोन अस्पताल के निकट रेडी-ठेली वालें तथा दरगाह पाहडी बाजार में बढते अतिक्रमण से जायरीनों को परेशानियों का सामना करना पडा। इस बाबत थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दरगाह पर बढती जायरीनों की भीड़ को देखते हुए बाहरी पुलिस बल को तैनात किया गया है। बताया कि जायरीनों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु दरगाह साबिर ए पाक के मैन गेट पर रस्सा बांधा गया और उसके बीच से जायरीनों को लाईन में लगाकर जियारत कराई गई।