Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर नेशनल कन्या इंटर कॉलेज कक्षा 11 की छात्रा अमृता बनेगी 1 दिन की लक्सर की एसडीएम

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर नेशनल कन्या इंटर कॉलेज कक्षा 11 की छात्रा अमृता बनेगी 1 दिन की लक्सर की एसडीएम

 

रुड़की। अन्तर्राष्टीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2021 को नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज खानपुर हर्षोल्लास के साथ मनायेगा। इस दौरान कक्षा-11 की छात्रा अमृता एक दिन की उपजिलाधिकारी बनेगी। रिलैक्सो फूटवीयर लिमिटेड द्वारा अपनी सहयोगी संस्था प्लान इंडिया एवं भुवनेश्वरी महिला आश्रम के तत्वाधान में आगामी 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्टीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है, जिसके अन्र्तगत नेशनल कन्या इण्टर काॅलेज खानपुर की कक्षा 11 की छात्रा अमृता को लक्सर एस0डी0एम0 का कार्यभार एक घंटे के लिये दिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता तथा रंजीत कैन्तुरा व प्रदीप राणा ने बताया कि गोरधनपुर निवासी अमृता एक मजदूर परिवार से है, जिसके पिता अब इस दुनिया में नही है। उसकी माता सुधा देवी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही है। उसके परिवार में दो भाई तथा दो बहने और हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share