रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो (भारत) उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वाधान में कैम्प कार्यालय पर मानवीय मूल्यों व मानवीय मूल अधिकारों की सुरक्षा करने, बांग्लादेश व पाकिस्तान द्वारा हिंदुओं व अल्पसंख्यक जैन व बौद्ध पर किए जाने वाले अत्याचारांे की रक्षा कराने के उद्देश्य से मानवाधिकार संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में अधिवक्ता सुनील कुमार गोयल, अशोक कुमार, रविंद्र पाल वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद वीरेंद्र गुप्ता आदि ने बांग्लादेश व पाकिस्तान में हिंदुओं व अल्पसंख्यक जैन व बौद्ध व साधू सन्यासियों पर हो रहे अत्याचारों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान व बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर ठोस कदम उठाए जाने पर जोर दिया। संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति राष्ट्र्जन पर हो रहे अत्याचारों व आतंकित गतिविधियों पर रोक लगा प्रत्येक मानव को सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तानी व बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचारों से सुरक्षित रखने हेतु जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाने की मांग की, ताकि मानवीय मूल्यों पर हो रहे अधिकारों व कर्तव्यों का निष्ठा से पालन संभव हो सके। संगोष्ठी में अनुज आत्रेय, नीरज कपिल, सचिन गोंडवाल, अभिनव गोयल, अधिवक्ता अरशद, ऋषिपाल बर्मन, नरेश कुमार, मदन श्रीवास्तव, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।