रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर प्रांगण भगवानपुर में राकेश परिवार की ओर से दिंवगत मंत्री स्व. सुरेन्द्र राकेश की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पहंुचे विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्व. सुरेन्द्र राकेश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बेहद ही सराहनीय कार्य किये। भले ही आज वह जनता के बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके रुप में सुबोध राकेश आपके बीच में हैं। इस मौके पर दिवंगत मंत्री के छोटे भाई सुबोध राकेश ने बोलते हुए कहा कि स्व0. काबिना मंत्री सुरेन्द्र राकेश ने हमेशा विकास की राजनीति की, जिस समय वह बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। तब भी वह क्षेत्र के विकास को लेकर चिंतित नजर आये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अनेक विकास कार्य आज भी अधूरे पड़े हैं। उन्हें पूर्ण करना मेरी जिम्मेदारी हैं। सुबोध राकेश ने कहा कि उनके बताये मार्ग पर चलकर ही आज भगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र का विकास हो रहा हैं। इस दौरान बड़े भाई को यादकर उनकी आंखे नम हो उठी। इस मौके पर बोलते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि दिवंगत कैबिनेट मत्री स्व. सुरेन्द्र राकेश जैसे निडर और साहसी
विकास पुरूष कम ही पैदा होते हैं। उनकी प्रशंसा उत्तराखण्ड के साथ ही यूपी में भी की जाती है। इस मौके पर पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि स्व0. सुरेन्द्र राकेश के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। वहीं कृषि उत्पादन मंडी के पूर्व चेयरमैन सुभाष राकेश ने कहा कि स्व. सुरेन्द्र राकेश के बलिदान को हम नहीं भूल पायेंगे। इससे पूर्व सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर नपं चेयरमैन सहती राकेश, जोनी कुमार, पप्पू पहलवान, युनुस चेयरमैन, नत्थू सिंह, शमशाद चैधरी, भरत सिंह, अशोक, ब्रह्मपाल प्रधान, प्रेम सिंह, मांगेराम, चुन्नी लाल, सौरभ, रवि, शेखर, शुभम, अयूब ठेकेदार, गुलबहार सभासद, लोकेश, संदीप सैनी, सचिन पंडित, गौरव त्यागी, सुरेन्द्र पाल, अमर सिंह, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, अशोक कुमार शर्मा, अनिल कश्यप, रघुनंदन सिंह, नरेश, मुकेश, रामगोपाल व राकेश परिवार समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।