रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज गुरू पूर्णिमा के मौके पर झबरेड़ा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. हितेष शर्मा देहरादून पहुंचे और अपने राजनीतिक गुरू पूर्व काबिना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें गुरू पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बोलते हुए पं. हितेष शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत उनके गुरू हैं और उन्होंने ही उन्हें राजनीति के गुर सिखाये और वह उन्हीं के पद्चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ रहे हैं। पं. हितेष शर्मा ने कहा कि गुरू का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता हैं। क्योंकि गुरू ही शिष्य को भगवान तक जाने का रास्ता बताता हैं। डॉ. हरक सिंह रावत भी मेरे लिए भगवान स्वरुप हैं। इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक गुरू डॉ. हरक सिंह रावत की दीर्घायु की कामना की। इससे पूर्व उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।