रुड़की। ( बबलू सैनी ) माँ गंगा के अवतरण दिवस पर रुड़की नगर में 10वें गंगा दशहरा समारोह अवसर पर गंगा माता मंदिर सोलानी संगम समिति रुड़की के नेतृत्व में समिति अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता व पदाधिकारीगणो ने ब्राह्मणों से मंत्रोच्चारण करा भगवान शिव को रुद्राभिषेक कराया। इस दौरान भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् समिति द्वारा हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। गंगा संगम समिति के पदाधिकारियों ने भाजपा नेता नवींन जैन का श्रीगंगेश्वर धाम सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए नवीन जैन ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मोक्षदायिनी माँ गंगा के अवतरण दिवस पर गंगा तट पर स्थित माँ मोक्षदायिनी गंगा व भगवान शिव महाकाल का रुद्राभिषेक व दुग्धाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। ऋषि भगीरथ अपने पुरखों की मोक्ष प्राप्ति हेतु भगवान शिव से घोर तपस्या कर पृथ्वी पर माँ गंगा को अवतरित कराकर लाए थे। तभी से पृथ्वी लोक के समस्त मानव जाति कल्याणार्थ गंगा की अविरल धारा के आचमनं मात्र से पवित्र हो रहे हैं। इस अवसर पर मनीष शर्मा, अनूप शर्मा, सचिन गोंड़वाल, समाजसेवी अनुज आत्रेय, वैद्य टेक वल्लभ, पप्पू कश्यप, सुमित बिरला, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, अजित जाटव, नरेश कुमार, सुधीर चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।