रुड़की।  ( बबलू सैनी ) ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल हरिद्वार ने आज पर्यावरण दिवस पर अलग-अलग जगहांे पर पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया। ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के फाउण्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने बताया कि आज 5 जून है, आज ही के दिन विश्वभर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हम सबको मिलकर पर्यावरण को बढ़ावा देना चाहिए। अगर हम सब मिलकर एक-एक पौधा लगायेंगे और उसे बचायेंगे, तो हमारा देश पूरे विश्वभर मंे सबसे सुंदर दिखेगा और बीमारियों से भी दूर रहेगा। क्यूंकि जब वातावरण साफ-सुथरा रहेगा, तो बीमारियां नही फैलेगी और वातावरण साफ-सुथरा नही बल्कि दूषित होगा। हमारे वातावरण को साफ-सुथरा रखने मंे पेड़ पौधो का बहुत बड़ा योगदान है। हम सबके जीवन मंे पेड़ पौधो का बहुत महत्व है। इसलिए अगर हमंे अपने जीवन को सुकुन से गुजारना है, तो पेड़ पौधो को बढ़ावा देकर और उनकी रक्षा करके ही हम अच्छा जीवन यापन कर सकते है। हमें पर्यावरण दिवस पर शपथ लेनी चाहिए कि जीवन में एक-एक पौधा अवश्य रोपे। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफराज अली ने सभी लोगो को शपथ ग्रहण कराई और सभी को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मंे नदीम, मास्टर जाबिर, रहीस, खुर्शीद, बालेश, फर्हीन, इलियास, अंजुम फातिमा, आमिर, जाहिद, दानिश आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share