रुड़की।  ( बबलू सैनी ) 5 जून को पूरे देश में विश्व पर्यावरण दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं रुड़की में भी पर्यावरण दिवस उपरांत सजग नारी स्वाभिमान संस्थान के संस्थापक सोनिया गोस्वामी ने संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण की महतता बताते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। कहा कि पेड़ पौधे नहीं होंगे, तो जल नहीं होगा, जल नहीं होगा, तो जीवन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्मदिन या अन्य पर्वों पर एक पेड़ लगाने का अभियान शुरू करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जा सके। इसी के साथ रेनू वाधवा व पूनम सिंह ने कहा कि पेड़ों की कटाई पर रोक लगनी चाहिए। खासतौर से सड़क के किनारे खड़े पेड़ गर्मी में राहगीरों को बहुत आसरा देते है। ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए पेड़ ही हमारे लिए एकमात्र सहारा है। इसी के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में रेनू वाधवा, पूनम सिंह, सर्वेश गोस्वामी, सरिता, दीवान, शिखा, दिनेश धीमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share