रुड़की। ( बबलू सैनी/ भूपेंद्र सिंह )
कुछ दिन पूर्व कलियर से आप पार्टी के प्रत्याशी शादाब आलम ने अपने सामने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव लड़ने के लिए चेतावनी स्वरूप आमंत्रित किया था, लेकिन उनकी यह चेतावनी उनके ही गले में फ़ांस बनती नजर आ रही है। आज इसका पलटवार करते हुए कांग्रेसी विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि शादाब तो अभी बच्चा है और वह 1,000 वोट का भी यदि आंकड़ा पार कर ले तो उसके लिए यह बहुत बड़ी बात होगी। विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री हरदा के अपने सामने चुनाव लड़ने के बयान को कहा कि वह पहले उनके चेलों (स्थानीय विधायक) से तो जीत कर दिखाएं, बाद में हरीश रावत को अपने सामने लड़ने की चुनौती दें। कुल मिलाकर जिस तरह धीमी गति से आप प्रत्याशी शादाब आलम का चुनावी प्रचार चल रहा है, उससे कांग्रेस विधायक बेफिक्र नजर आ रहे हैं। क्योंकि यदि भाजपा ने कोई सही निर्णय नहीं लिया, तो स्थानीय विधायक आप प्रत्याशी को 8:00 बजे ही घर भेजने का काम करेंगे। क्योंकि शादाब आलम के पास सिवाय कारों और किराए के कार्यकर्ताओं के अलावा कोई निष्ठावान कार्यकर्ता नहीं है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरठ
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार