रुड़की।  ( बबलू सैनी ) देश के 75वें अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर 76वे स्वतंत्रता दिवस को पुरोहित कल्याण समिति रुड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत व स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण उद्देश्य पूर्ति हेतु पुरोहित कल्याण समिति अध्यक्ष पंडित राजकुमार कौशिक के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारीगणों के साथ मिलकर नगर आयुक्त व उपजिलाधिकारी रुड़की विजय नाथ शुक्ल व भाजपा नेता समाजसेवी एडवोकेट नवींन कुमार जैन के हाथों से तहसील प्रांगण में आंवले व अनार के वृक्ष लगवाये। साथ ही नगर के पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षण से सिविल लाइंस कोतवाली व गंगनहर कोतवाली गणेशपुर व सरकारी अस्पताल रुड़की में सीएमएस संजय कंसल से उनके केम्पस में सीता अशोक, महुआ, कंदम्ब के वृक्ष लगवाकर वृक्षारोपण कराया। वृक्ष रोपण करते हुए नगर उपजिलाधिकारी शुक्ला ने व्यक्तव में कहा कि आज देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है और देश का प्रत्येक नागरिक घर-घर तिरंगा अभियान के साथ निरंतर देशभक्ति से राष्ट्र को सींच रहा है और हमारा ब्राह्मण समाज अपने राष्ट्र को वृक्ष लगाकर आशीर्वाद दे रहा है कि हमारा राष्ट्रर्जन हमेशा निरोगी काया व स्वस्थ पर्यावरण प्राप्त कर देश के विकास मिशन पर देश के प्रधान सेवक मोदी के हाथों को मजबूत बनाने में राष्ट्रदायित्व की पूर्ति करें। इसी क्रम में प्रत्येक संस्थान के अधिकारियों व समाजसेवी नवींन जैन ने राष्ट्रहित में वक्तव्य दंे राष्ट्र के 75वे अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आचार्य आदर्श भारद्वाज, चेतन शास्त्री, आचार्य रोहित शर्मा, आचार्य आयुष, पंडित सुमित मिश्रा, पंडित राकेश बंधु, आचार्य गण अपर्ण, अरुण, अर्णव, सुधीर शर्मा, एडवोकेट आशीष पंडित, आचार्य नवींन शर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share