रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस द्वारा आज सिविल अस्पताल रुड़की में पहंुचकर वेलेंटाईन-डे के मौके पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल, चाॅकलेट, गुब्बारे व खाद्य सामग्री वितरित की गई। वहीं टीम के सदस्यों द्वारा बीमार बच्चों के साथ खेल के मैदान में कुछ समय व्यतीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएस डाॅ. संजय कंसल रहे। उन्होंने रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों का
हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि रोटरी क्लब का यह कदम बेहद सराहनीय हैं। इस समय सर्दी का मौसम चल रहा हैं। टीम द्वारा अस्पताल में पहंुचकर मरीजों की हरसंभव मदद की गई, जो बड़े ही पुण्य का कार्य हैं। अन्य लोगों को भी इससे सीख लेने की जरूरत हैं। साथ ही उन्होनंे टीम की कार्यशैली को सराहा। तमाम चिकित्सक और स्टाफ द्वारा क्लब के इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई तथा वेलेंटाईन-डे पर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। मिस मीना ने रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा तथा मरीजोंका भी उत्साहवर्द्धन बढ़ेगा। वहीं रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्षा निधि शांडिल्य ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गेंजेस समय-समय पर समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से उल्लेखनीय कार्य कर रहा हैं। वहीं रोटेरियन ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब शहर मंे इसी प्रकार सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित कर गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुका हैं तथा भविष्य में भी इस समाजसेवा को आगे बढ़ाता रहेगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्षा निधि शांडिल्य, रो. संजय सिंह, आरती अरोड़ा, विजय अरोड़ा, कावेरी गुप्ता, डाॅ. रचित डाॅ. कमल, डाॅ. दुर्गेश, डाॅ. अर्चना के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।