रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते दिन अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बनाए जा रहे ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक करंट आ जाने से पुलिस के 1 दरोगा सहित 18 कर्मचारियों की मौत हो गई एवं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए। अकस्मात कर्मचारियों की मृत्यु को लेकर संपूर्ण प्रदेश कांग्रेस सदमे में है। जिसके अंतर्गत ऐसी कष्टदायक स्थिति में मृतकों को प्रदेश अध्यक्ष करण महारा एवं कांग्रेसियों द्वारा सांत्वना एवं सहयोग दिया जा रहा है। इस घटना से शोक संतृप्त रुड़की महानगर कांग्रेस ने महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की। जिसमें सभी ने 2 मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक है और सरकार की लापरवाही के कारण निर्दोष लोग मौत के ग्रास में समा गए। पीड़ित परिवारों को तत्काल 25-25 लाख रुपए मुआवजा एवं प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को सरकार में नौकरी व घायलों को 2-2 लाख रुपये दिए जाये। शोकसभा में सभी वक्ताओं ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की परमेश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में एमटीएनएल के पूर्व डायरेक्टर सुरेश राणा, महासचिव संगठन जगदेव सिंह सेखो, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, ओबीसी जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह, नगर अध्यक्ष एनएसयूआई अमन अग्रवाल, लवी त्यागी, जसविंदर सिंह, अभिषेक चौधरी, कार्तिक त्यागी, वंश वर्मा, ऋतिक कुमार, अभिमन्यु सिंह, प्रशांत चौधरी आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर
महानगर किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा सिविल लाइन स्थिति चंद्रशेखर चौक पर चमोली में हुईं दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चौ. सेठपाल परमार, पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, वरिष्ठ नेता सुभाष सैनी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती रश्मि चौधरी, महानगर अध्यक्ष श्रवण गोस्वामी, इंटक महानगर अध्यक्ष बिट्टू शर्मा, प्रदेश सदस्य डॉ. अताउल रहमान, वरिष्ठ नेता सुधीर शांडिल्य, युवा नेता विशाल शर्मा, वरिष्ठ नेता राजवीर रोड, पूर्व पार्षद सालिम गोड, पूर्व पार्षद संजय गुडू, सेवादल जिलाध्यक्ष सुशील कश्यप, वरिष्ठ नेता आदेश सैनी, वरिष्ठ नेता मकसूदन हसन, महानगर प्रवक्ता उमेद गाजी, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र दीवान, कमलेश कुमार पप्पू, युवा नेता सचिन सोनकर, युवा नेता हेमंत जुल्का, रिजवान अहमद, समीर मलिक, इकबाल अहमद आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।