रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज भगवानपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा भगवानपुर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए नामजद अभियोग पंजीकृत करने की मांग की।
ज्ञात रहे कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया हैं, जिससे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुँची हैं। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के प्रति हिन्दू समाज में कड़ा विरोध शुरू हो गया हैं। जिसे लेकर हिन्दू संगठनों के लोगों ने लीना मणिमेकलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही प्रार्थना पत्र पर निर्माता लीना, आशा एसोसियेट और एडिटर श्रवण ओनाथन के खिलाफ आपराधिक साजिशन धार्मिक भावनाओं को आहत करने, भड़काने के विरोध में नामजद लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के साथ ही धारा 120 बी, 153 बी, 295, 295 ए, 298, 504, 505 (1) (बी), 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज करने की मंाग की गई। साथ ही उक्त फिल्म को भी प्रतिबंधित किये जाने की आवाज उठाई। इसके अलावा डायरेक्टर पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 भी लगाई जाए। तहरीर देने वालों में राज किशोर वर्मा जिला मंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद हरिद्वार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share