रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जौरासी गांव में रात्रि 1 बजे शिव मंदिर के बराबर वाले घर में गौकशी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पूर्व में भी गैर सम्प्रदाय के व्यक्ति द्वारा शिवलिंग खंडित किया गया था। विगत दिनों भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा दो दिन एसडीएम कार्यालय का घेराव किया था, तब एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नही हो पाई, जिसके विरोध में आज हिन्दू संगठन के लोगों ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव किया और गौकशी करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते आज कोतवाली में धरना दिया गया, जहां बाद में सीओ नरेंद्र पंत ने हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ओर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। धरना देने वालों में शिव प्रकाश त्यागी, बृजेश सैनी, भानु प्रताप, संजय, सरवन, अकुल, प्रवीण राणा, मेला राम, प्रजापति, अर्जुन, बालेश्वर, दौलत सैनी, संजय दीवान, रवि, अमित, राजीव, दलीप मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे।