रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) विश्व मत्स्य दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अमित पैन्यूली तथा विशिष्ट अतिथि देवेश मिश्रा रहे। इस मौके पर देवेश मिश्रा ने मत्स्य विभाग मंे चल रही तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत राज्य में 40 प्रतिशत सब्सिडी ओबीसी को तथा एससी महिलाओं को 60 प्रतिशत का आरक्षण बजट दिया जाता हैं तथा शेष धनराशि किसान को स्वयं वहन करनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालकों को सभी सुविधाओं का लाभ मिलने जा रहा है। केसीसी आदि जैसी योजनाओं से किसान को नवाजा जायेगा। वहीं अमित पैन्यूली ने मत्स्य किसानों को फीड प्लांट, मोटरसाईकिल विद आईसबाॅक्स, आॅटो रिक्शा आदि की सुविधाएं 60-40 के तहत दी जा रही हैं तथा किसानों की मछली पालन के प्रति जागरूकता बढ़ रही हैं। वहीं मत्स्य फैडरेशन के अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री नेपाल सिंह कश्यप ने कहा कि आर. मीनाक्षी सुदरम्, एच.के. पुरोहित जैसे ईमानदार अफसरों ने उत्तराखण्ड में मत्स्य व्यवसाय को आगे बढ़ाया। वहीं वर्तमान में डाॅ. बीवीआरसी पुरषोत्तम जैसे ईमानदार अफसरों के सानिध्य में प्रदेश आगे बढ़ रहा हैं तथा प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करके मत्स्य किसानों को लगातार लाभ दे रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तालाबों को मत्स्य पालन के साथ-साथ भूमिगत जल स्तर को भी सुधारा जा रहा है। इस दौरान विजयपाल, शिवम, सतवीर, तेजपाल, सुशील, अजय, नरेन्द्र कुमार, कपिल, श्रवण, रमेश आदि समिति के अध्यक्ष एवं मत्स्य पालक मौजद रहे। वहीं नेपाल सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।