रुड़की। ( आयुष गुप्ता )  विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 754वें उर्स के समापन अवसर यानि सत्रहवी के दिन हाशिम मियां (कुंदरकी) के सज्जादानशीन ने अपने गद्दी पर उर्स सकुशल संपन्न होने पर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन व मेला सीओ, थानाध्यक्ष पिरान कलियर को दस्तारबंदी, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूफी-संत मौजूद रहे। साबिर पाक के 754वें उर्स के समापन अवसर पर हाशिम मियां एवं पूर्व प्रबंधक सूफी माजिद खान साबरी द्वारा दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज मंजर कुद्दुसी साबरी के साथ मेला सीओ विवेक कुमार व पिरान कलियर थानाध्यक्ष, रुड़की प्रेस क्लब डायरेक्टर रियाज कुरैशी, पिरान कलियर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी, नईद सिद्दीकी को मोमेंटो, शॉल व दस्तारबंदी कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सज्जादानशीन शाह अली मंजर ऐजाज ने कहा कि इस बार पुलिस प्रशासन, दरगाह प्रशासन द्वारा उर्स सकुशल संपन्न कराया गया है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्रा हैं। उन्होंने कहा कि उर्स के दौरान रात-दिन अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने वाले प्रशासन के सभी अधिकरियों को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य बनता है जिससे और कौमी एकता, भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा। सूफी हाशिम मियां और सूफी माजिद खान द्वारा जो सम्मान दिया गया है, उसके सदैव आभारी रहेंगे। इस तरह कार्यक्रमों से हौंसलाअफजाइ मिलती है। सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में सर्वधर्म के लोग आते हैं और फैज पाते हैं। वहीं मेला एवं रुड़की सीओ विवेक कुमार ने सभी सूफी संतों का आभार जताते हुए साबिर पाक की दरगाह पर माथा टेका और चादरपोशी की। विवेक कुमार ने कहा कि बुजुर्गों के आस्ताने आने से मन को शांति मिलने के साथ फैज हासिल होता है। सभी अतिथिगणों का माजिद खान द्वारा आभार जताया गया। इस अवसर पर आलम मियां ने सभी मेहमानों की दस्तारबंदी की। समापन के अंत में कार्यक्रम की सदारत कर रहे हाशिम मियां ने अहले वतनवासियों के लिए अमन चेन की दुआ कराई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share