रुड़की। ओबीसी विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. मुबस्सिर ने क्षेत्रवासियों के साथ जेएम अंशुल सिंह व नगर आयुक्त नुपूर वर्मा को सौंपे ज्ञापन में उन्हें अवगत कराया कि रामपुर रोड़ स्थित अम्बर कॉलोनी के निकट प्रत्येक बृहस्पतिवार को एक व्यापारियों का पैठ बाजार लगाया जाता हैं, जिसमें मच्छी मौहल्ला चौक से लेकर रामपुर चुंगी तक आवाजाही बाधित रहती हैं। यहां पैठ के दिन भारी जाम लग जाता हैं और लोगों को यहां से गुजरने में भी भारी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। यहां तक की अन्य गांवों से शहर आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती हैं। यही नहीं यहां जाम की स्थिति के चलते कई बार छोटे-मोटे झगड़े भी होते रहते हैं। उन्होंने जेएम से जल्द से जल्द इस वैडिंग जोन की समस्या का समाधान कराने की अपील की ताकि आमजन को यहां से आवाजाह करने में दिक्कत न उठानी पड़े। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जब तक वैंडिंग जोन की सुविधा नहीं हो जाती, तब तक उक्त व्यापारियों को बुध बाजार में स्थानांतरित किया जाये या कहीं अन्य जगह प्रदान की जाये। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।