झबरेड़ा। ( आयुष गुप्ता ) सुसाडा गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चैथे दिन स्वयंसेवियों ने स्वस्थ भोजन बेहतर जीवन को लेकर रैली निकाली। स्वयंसेवियों ने स्लोगन के माध्यम से लोगी को जागरूक किया।
श्री सत्य नारायण मंदिर इंटर काॅलेज मखदूमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन ग्राम सुसाडा में पोष्टिक भोजन को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। स्वयंसेवियों ने हाथो में बैनर/पोस्टर लेकर ग्रामीणों को ‘स्वस्थ भोजन, स्वस्थ शरीर’ का संदेश दिया और नारे लगाए कि जो बच्चे पौष्टिक भोजन खायेंगे, वहीं जीवन में सफल हो पायेंगे। इस दौरान स्वयंसेवी साक्षी, आर्यन, नंदनी, उदित व मोहित आदि ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर काॅलेज प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। इसलिए स्वस्थ शरीर पोष्टिक के लिए अच्छा भोजन जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सूरज चैधरी, पंकज कुमार, मनोज कुमार व विश्वास कुमार आदि मौजूद रहे।