दिल्ली/न्यूज एजेंसी
कोरोना वायरस बहुत लंबी लड़ाई है। पीएम ने कहा कि आपकी पीड़ा का एहसास मुझे है। उन्होंने कहा एक परिवार के सदस्य के रूप में आपके दुख में सम्मिलित हूं। अपने संकल्प अपने हौसले और अपनी तैयारी के साथ इस को पार करना है। प्रधानमंत्री ने देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और तमाम फ्रंटलाइन वर्करो की जमकर सराहना की। कोरोनावायरस की पहली लहर में भी आप ने जमकर जनता की सेवा के लिए काम किया और दूसरी लहर में भी वही काम कर रहे हैं। देश दिन रात काम कर रहा है बीते कुछ दिनों में जो कदम उठाए गए हैं वह स्थिति को तेजी से सुधारेंगे। ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ी है इस विषय में तेजी से और पूरी संवेदना के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार राज्य सरकारें प्राइवेट सेक्टर सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल की जा रही ऑक्सीजन का इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में कैसे हो इसके लिए भी काम हो रहे हैं। देश के फार्मा सेक्टर में दवाइयों का उत्पादन और बढ़ा दिया कहां हमारे वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर के बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन निर्मित की है। देश की सबसे सस्ती वैक्सीन हमारे पास है 1 मई के बाद से 18 वर्ष से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण किया जाएगा गरीबों बुजुर्गों और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को टीकाकरण लगाने का कार्य और तेजी से किया जाएगा प्रधानमंत्री ने राज्यों से आग्रह किया है कि वह श्रमिकों का भरोसा बनाए रखें और उनसे आग्रह करें कि वह जहां हैं वहीं रहें। पिछले साल की स्थिति से इस साल की स्थिति अलग है हमारे पास पिछले साल कुछ भी नहीं था इस महामारी से लड़ने के लिए लेकिन हमने बहुत ही कम समय में हमने इन चीजों में सुधार किया है प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों का आभार जताया और कहा कि डॉक्टरों द्वारा ज्यादा से ज्यादा जान बचाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा की जन भागीदारी के साथ हम कोरोना की इस लड़ाई से जीत पाएंगे। युवा अपने कालोनियों में कोविड-19 कमेटी गठित करें जिससे अनुशासन को बनाया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग कम से कम निकले प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है राज्यों को भी लॉकडाउन को अंतिम उपाय के रूप में ही उपयोग करना है। पीएम ने कहा हमें मर्यादा का पालन करना होगा कोरोना के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करे।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार