रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संगठन जनपद हरिद्वार की ओर से मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की के प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल की पत्नी अनीता देवी अग्रवाल भाजपा मेयर प्रत्याशी रुड़की को विजयश्री दिलाने के लिए पूर्ण समर्थन दे दिया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की में आहूत बैठक में बताया कि जब संगठन के सदस्य और मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक ललित मोहन अग्रवाल की पत्नी अनीता देवी अग्रवाल को भाजपा द्वारा रुड़की मेयर पद के लिए टिकट दिया गया है, तो उनकी जीत के लिए अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संगठन एडी से चोटी तक का जोर लगाकर रुड़की मेयर के पद पर विजय श्री दिलाकर रहेगा। संगठन के जिला मंत्री तथा जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी ने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र के सभी अशासकीय विद्यालयों तथा जनपद व जनपद से बाहर के रुड़की में निवास कर रहे विद्यालयों के प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं व अभिभावक मिलकर अनीता देवी अग्रवाल को रुड़की मेयर पद की कुर्सी पर बिठाकर रहेंगे। संगठन के जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंघल तथा मीडिया प्रभारी तथा नेशनल कन्याइंटर कॉलेज खानपुर के प्रबंधक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों तथा स्टाफ से अपील की कि यह पहला मौका है, जब उनके हाथ में रुड़की नगर निगम की बागडोर आने वाली है। इसलिए इसे अपने हाथ से न जाने दे। इस अवसर पर संगठन के सभी लोग मौजूद रहे।